नववर्ष पर रही सांस्कृतिक कार्यक्रम व पिकनिक की धूम
रामगढ़ : नववर्ष के पहले दिन रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों के पार्क व पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. रामगढ़ शहर के विभिन्न होटलों में नववर्ष के पहले दिन विशेष व्यवस्था की गयी थी.
होटलों में विशेष भीड़ देखी गयी. रामगढ़ शहर के ब्रिगेडियर एससी पुरी पार्क में सुबह से ही भीड़ रही. पूरे दिन महिलाओं व बच्चों की भीड़ पार्क में देखी रही. बच्चों ने पार्क के झरने व झूलों का लुत्फ उठाया.
आज रामगढ़ शहर के पिकनिक स्पॉट दामोदर नद के तट पर, बिजुलिया तालाब के किनारे, गढ़बांध, जारा बस्ती बांध, चुटूपाली घाटी स्थित पिकनिक स्पॉट पर भारी भीड़ जुटी.
लोगों ने पिकनिक स्पॉट पर खाना बना कर खाया. लोगों ने नाच-गान कर नये वर्ष का स्वागत किया. शहर में नववर्ष को लेकर बंद की स्थिति थी. शहर की अधिकांश दुकानें सुबह से बंद थीं. शाम होते-होते लगभग सारी दुकानें बंद हो गयी.