Advertisement
नाबालिग पुत्र की शादी कराने का दिया जा रहा है दबाव
पिता ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग रामगढ़ : ग्राम गंडके निवासी भुनेश्वर महतो ने रामगढ़ के एसपी को आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने गांव के कुछ लोगों पर अपने नाबालिग पुत्र की शादी जबरन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. आवेदन में भुनेश्वर महतो ने लिखा है कि […]
पिता ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग
रामगढ़ : ग्राम गंडके निवासी भुनेश्वर महतो ने रामगढ़ के एसपी को आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने गांव के कुछ लोगों पर अपने नाबालिग पुत्र की शादी जबरन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. आवेदन में भुनेश्वर महतो ने लिखा है कि उसका पुत्र कृष्ण कुमार महतो 15 वर्ष का है. वह इंटर प्रथम वर्ष का छात्र है.
वह हमारे बगल के गांव की एक लड़की से फोन पर पढ़ाई के संबंध में बात करता था. इसकी जानकारी होने पर लड़की की मां ने उसके तथा गांव के कुछ लोगों के पास शिकायत की. इसके बाद उसने अपने पुत्र को डांट कर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा. बाद में कुछ लोगों ने लड़की की मां को बहला कर आैर गांव के लोगों के साथ मिल कर मेरे पुत्र की शादी का दबाव बना रहे हैं.
धमकी दे रहे हैं कि अगर शादी नहीं हुई, तो हमें व हमारे पुत्र की हत्या कर दी जायेगी. गांव में बैठक कर शादी करवाने की बात कही जा रही है. इस सबंध में उन्होंने एसपी से उचित पहल करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement