– पुलिस ने फूफा के यहां से बरामद किया
– पुलिस कर रही है मामले की जांच
रामगढ़ : सिकनी क्षेत्र से लापता जितेंद्र महतो मंगलवार को अपने फूफा के यहां पुलिस को मिला. इस मामले में कई बिंदुओं पर पुलिस जांच प्रारंभ की है.इस संबंध में चार लोगों को अपहरण के लिए नामजद किया गया था.
मंगलवार को नाटकीय ढंग से पुलिस ने जितेंद्र महतो को उसके फूफा के घर चैनगड्डा से बरामद किया. इस संबंध में रात आठ बजे रामगढ़ एसपी रंजीत प्रसाद ने रामगढ़ एसडीपीओ कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जितेंद्र ने कहा है कि वह रविवार को अपने भतीजा को लेकर घूमने निकला था. कोच्ची नाला के पास चार लोग स्कॉर्पियो से गुजरे तथा उस पर कुछ फेंका.
इसके बाद वह बेहोश हो गया. जितेंद्र के मुताबिक मंगलवार को उसे होश आया, तो वह खुद को बनजारी मंदिर के निकट पाया. इसके बाद व पैदल ही अपने फूफा के यहां चैनगड्डा पहुंचा. यहां से पुलिस उसे रामगढ़ लायी. जितेंद्र महतो की मोटर साइकिल को पुलिस ने नामकुम स्टेशन के निकट से बरामद किया है.