पतरातू : प्रखंड के कटिया व गरेवाटांड़ के विस्थापितों ने मंगलवार को पीटीपीएस की अधिग्रहित जमीन पर ग्रिड निर्माण कार्य को लेकर पहुंचे पावर ग्रिड के लोगों को काम करने से रोक दिया. पावर ग्रिड के 10 लोग यहां ग्रिड निर्माण कार्य को लेकर भूमि समतलीकरण करने पहुंचे थे.
इसके बाद पावर ग्रिड के लोग कार्य स्थल से वापस लौट गये. विस्थापितों का कहना था कि उनके लिए जीविकोपाजर्न का मुख्य साधन जमीन है, जिसे छीनने का प्रयास किया जा रहा है.
विस्थापितों का कहना था कि इस संबंध में जब तक सही तरीके से वार्ता नहीं होगी, तब कार्य नहीं करने दिया जायेगा. मौके पर पावर ग्रिड के चीफ मैनेजर एके गोस्वामी, क्रॉप्टन ग्रिव्स लिमिटेड के जेइ मनोज सरकार, निशांत यादव आदि उपस्थित थे.
विरोध करनेवालों में जिप सुरेश महतो, मुखिया किशोर कुमार महतो, पंसस कौलेश्वर महतो, विस्थापित मोरचा के अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, गोविंद महतो, शंकर महतो, नंद किशोर, कृष्णा महतो, सुमित महतो, आनंद महतो, कामेश्वर महतो, उमाशंकर महतो, नागार्जुन महतो, बिंदू नायक आदि शामिल थे.