7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराजीय गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

रामगढ़ व हजारीबाग पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया बैंकों से पैसा निकालनेवालों से छिनतई करनेवाले तीन अपराधियों को रामगढ़ के साहू मुहल्ला से रामगढ़ व हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये अपराधी रामगढ़, हजारीबाग, रांची, धनबाद आदि जिलों में छिनतई के कार्य में सक्रिय थे. रामगढ़ : बैंक से रुपये […]

रामगढ़ व हजारीबाग पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया
बैंकों से पैसा निकालनेवालों से छिनतई करनेवाले तीन अपराधियों को रामगढ़ के साहू मुहल्ला से रामगढ़ व हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये अपराधी रामगढ़, हजारीबाग, रांची, धनबाद आदि जिलों में छिनतई के कार्य में सक्रिय थे.
रामगढ़ : बैंक से रुपये निकलाने वालों से छिनतई करनेवाले अंतरराजीय गिरोह के तीन सदस्यों को रामगढ़ से गिरफ्तार किया गया. तीनों अपराधी कच्चो यादव (पिता स्व सुखदेव यादव), संजय यादव (पिता बिल्लू यादव) व रजनीश यादव (पिता स्व रामचंद्र यादव) बिहार के कटिहार जिला के नया टोला जुलाबगंज थाना कोढ़ा के रहनेवाले हैं. तीनों को रामगढ़-हजारीबाग पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर गिरफ्तार किया है. इनका एक साथी भागने में सफल रहा. तीनों अपराधियों को रामगढ शहर के वार्ड नंबर तीन के साहू मुहल्ला से गिरफ्तार किया गया है.
तीनों अपराधी साहू कॉलोनी में राम बाबू साह के एस्बेस्टस के घर में दो-ढाई माह से भाड़ा पर रह रहे थे. ये लोग रामगढ़, हजारीबाग, रांची, बोकारो, धनबाद जिले में सक्रिय थे. इनका मुख्य काम बैंक से पैसे निकालने वालों से छिनतई करना तथा डिक्की आदि तोड़ कर रुपये निकालने का है.
इस संबंध में रविवार को रामगढ़ थाना में रामगढ़ के एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन विस्तृत जानकारी दी.
बताया गया कि उच्चकों का मुख्य टारगेट बैंक से रुपया निकालने वाले ना समझ लोग, बूढ़े व्यक्ति, महिलाएं व कमजोर लोग होते थे. ये अपराधी मौका देख कर पीछे से तेजी से मोटरसाइकिल पर आकर झपट्टा मार कर रुपयों से भरा थैला, बैग, झोला व पॉलीथीन छीन कर फरार हो जाते थे. साथ ही डिक्की को मास्टर चाभी से खोल कर अथवा डिक्की तोड़ कर रुपये गायब कर देते थे. उच्चकों का एक साथी बैंक में बैठ कर लोगों को टारगेट बना कर बाहर खड़े अपने साथियों को बताता था. इसके बाद मोटरसाइकिल से दो अपराधी पीछा कर टारगेट बनाये गये लोगों से छिनतई करते थे. ये अपराधी खुजली पैदा करने वाले पौधे अलकुशी का प्रयोग भी लोगों पर कर उन्हें लूटते थे.
पकड़े गये तीनो अपराधियों के पास से एक काले रंग का टीवीएस अपाची (जेएच-01बीएस-4793) बरामद किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चोरी का है तथा इस पर जाली नंबर लगाया गया है.
बाइक के अलावा एक कट्टा, .315 बोर की नौ जिंदा गोली, नोकिया का एक तथा माइक्रोमैक्स का तीन मोबाइल सीम लगा, सात एयरटेल कंपनी के सीम, मोटरसाइकिल व डिक्की खोलने का मास्टर चाभी, नकद आठ हजार रुपये, एक बोतल दुर्बोग बियर व एट पीएम ह्विस्की के दो निब तथा प्लास्टिक में बंधे अलकुशी के 20 पुड़िये बरामद किये गये हैं.
महिलाएं गलत बातों का िवरोध करें
गुलाबी गैंग ने गुरुनानक ऑडोटोरियम में 13 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया़ इस मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि महिलाओं के साथ समस्या है कि पुरुषों के गलत बात का भी समर्थन करती हैं. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे सही को सही व गलत बात का विरोध करें. बच्चियों के बचाने की मुहिम में हिस्सा लें.
रामगढ़ : समाज में आधी आबादी में जागरूकता का संचार हुआ है लेकिन जितना जागरूक होना चाहिए वहनही हो पाया है. इसे तेज करना होगा. ताकि महिलाएं अपने हक व अधिकार के आवाज को बुलंद कर सके. उक्त बातें स्थानीय विधायक सह पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने महिला दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ना है तो आधी आबादी को पीछे नही रहना चाहिए. शिक्षा में बराबरी होनी चाहिए़
उन्होंने कहा कि लिंग भेद को मिटाना होगा़ इसमें महिलाओं को पहल करनी होगी. भ्रूण हत्या का विरोध करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार महिलाओं के अत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक जिला में एक महिला थाना बना रही है. जहां की पदाधिकारी भी महिला होगी. इससे महिलाओं को अपनी बातों को रखने में आसानी होगी.
इससे महिलाओं को न्याय मिलने में सहुलियत होगी. विशिष्ट अतिथि ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि आधी आबादी को आधा अधिकार मिले इसका आजसू पार्टी समर्थन करती है. स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी महिलाओं को आगे लाने का प्रयास करते रहे हैं. महिलाओं को भी आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना होगा़ सभा को जिप सदस्य शोभा देवी, अर्चना देवी, ममता देवी, डॉ गीता सिन्हा मानकी, प्राचार्या इंदिरा देवी, मंजू जोशी, उषा किरण चौहान आदि ने भी संबोधित किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन गुलाबी गैंग की अध्यक्ष अर्चना महतो ने किया.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम : महिला दिवस का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया़ इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम स्थल तक किया गया. कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों को बुके देकर व बैच पहना कर स्वागत किया गया़ इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़
मौके पर समिति की सचिव अराधना देवी, कोषाध्यक्ष लाजवंती देवी, आशा देवी, मंजू देवी, माधुरी देवी, पुरनी देवी, सुलोचना देवी, विभा देवी, ललीता देवी, सोनामती देवी, सविता देवी, बासो देवी, तारा देवी, शारदा देवी, सुपाली देवी, पार्वती देवी, नीतू देवी, मालती देवी, डॉ सुनील कश्यप, डब्लू महतो, चिंतामणी पटेल, राजेंद्र महतो, आजसू के जिला सचिव मनोज महतो सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें