Advertisement
शिवजी विहाने चले पार्वती को लाने…
धूमधाम से मनी महाशिवरात्री रामगढ़ : शिवजी विहाने चले, पार्वती को लाने चले, डमरू बजाय के ़़ ़ समेत शिवजी के अन्य विवाह गीत से सोमवार को रामगढ़ शहर के विभिन्न मंदिर व शिवालय गूंजते रहे. आसपास के क्षेत्रों में महा शिवरात्री का पर्व धूम-धाम के साथ मनाया गया. जानकारों के अनुसार महाशिवरात्री का पर्व […]
धूमधाम से मनी महाशिवरात्री
रामगढ़ : शिवजी विहाने चले, पार्वती को लाने चले, डमरू बजाय के ़़ ़ समेत शिवजी के अन्य विवाह गीत से सोमवार को रामगढ़ शहर के विभिन्न मंदिर व शिवालय गूंजते रहे. आसपास के क्षेत्रों में महा शिवरात्री का पर्व धूम-धाम के साथ मनाया गया. जानकारों के अनुसार महाशिवरात्री का पर्व सोमवार को पड़ने की वजह से इस वर्ष विशेष महत्व वाला था. सोमवार को अहले सुबह से ही शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में स्थित शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी.
शहर के शिवालयों व मंदिरों के बाहर मेले सा दृश्य था. शिवालयों व मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री व फल-फूल के दुकान लगाये गये थे. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध व जल से अभिषेक कर पूजा-अर्चना की. शहर के प्राचीन महावीर मंदिर शिवालय, रामगढ़ थाना के निकट श्री रामेश्वर मठ शिवालय, गोरियारी बागी स्थित रत्नेश्वर शिवालय, बाजारटांड़ स्थित शिवालय, किला मंदिर शिवालय, बिजुलिया मंदिर स्थित शिवालय, गोशाला स्थित शिवालय, नयीसराय स्थित शिवालय, बिंझार के इफिको कॉलोनी स्थित शिवालय, कैथा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में काफी भीड़ देखी गयी. देर शाम तक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा की. साथ ही शिवालयों व मंदिरों में विशेष पूजा व अनुष्ठान किये गये. भजन व कीर्तन का दौर भी देर रात तक जारी रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement