Advertisement
माता वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव आज से
रामगढ़ : माता वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव 13 फरवरी से प्रारंभ होगा. इस वर्ष मंदिर का रजत जयंती वर्ष है. 26 जनवरी 1991 को मंदिर में माता वैष्णो देवी की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. माता की प्रतिमा के स्थापना के समय पूरा रामगढ़ कोयलांचल उमड़ पड़ा था. उस वक्त बनारस व अन्य स्थानों […]
रामगढ़ : माता वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव 13 फरवरी से प्रारंभ होगा. इस वर्ष मंदिर का रजत जयंती वर्ष है. 26 जनवरी 1991 को मंदिर में माता वैष्णो देवी की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. माता की प्रतिमा के स्थापना के समय पूरा रामगढ़ कोयलांचल उमड़ पड़ा था. उस वक्त बनारस व अन्य स्थानों से विद्वान पंडित प्रतिमा स्थापना के लिए अनुष्ठान करने आये थे.
बताया जाता है कि भारी संख्या में लोगों के उठाने के बावजूद माता की प्रतिमा नहीं उठ रही थी. विशेष धार्मिक अनुष्ठानों के बीच एक धमक की आवाज के साथ माता की प्रतिमा अपने नियत स्थान पर स्थापित हुई थी. यह धमक पूरे रामगढ़ में सुनी गयी थी तथा एक कपंन महसूस की गयी थी. इसकी गवाही पूरे रामगढ़ के लोग देते हैं. बाद के दिनों में मंदिर की संचालक संस्था ने मदिंर के गुबंद को सोने से मढ़वाया.
रजत जयंती वर्ष पर माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है. कल कलश यात्रा में सभी श्रद्धालु महिला-पुरुष एक ही रंग के वस्त्र पहन कर शामिल होंगे. शोभा यात्रा के लिए पटना से विशेष बैंड मंगवाया जा रहा है. कलश यात्रा मंदिर परिसर से सुबह नौ बजे निकलेगी. शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर झंडा चौक, गांधी चौक, मेन रोड, सुभाष चौक, शिवाजी रोड, लोहार टोला, चट्टी बाजार होते हुये श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंचेगी. मंदिर से महिलाएं जल भरेंगी तथा शोभा यात्रा वापस मंदिर पहुंचेगी.
वार्षिकोत्सव समारोह का समापन 18 फरवरी को होगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए एससी बासुदेवा, मनोहर लाल मारवाह, विश्वनाथ अरोरा, राजेंद्र पाल मारवाह, सुभाष चंद्र मारवाह, नरेश चंद्र मारवाह, रमण मेहरा, मंजीत साहनी, जेके शर्मा, हेमेंद्र सोंधी, सुरेंद्र सोबती, राजीव चड्ढा, सकत्तर लाल सिल्ली, सुखदेश भनोट, सुशील खोसला, मनीष मारवाह, प्रेम कपूर, अंजू चड्ढा, संगीता मारवाह, वीणा मारवाह, आशा मारवाह, निर्मला खोसला, मंजू कक्कड़ आदि योगदान दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement