Advertisement
जेपीसी के दो सदस्य पकड़ाये
रामगढ़ : कुजू ओपी क्षेत्र में 10 जनवरी को रोड निर्माण में लगी क्लासिक इंजीकॉम कंपनी के लोगों के साथ मारपीट की गयी थी. साथ ही लेवी व गिरफ्तार दो नक्सलियों को रिहा कराने की मांग की गयी थी. इस मामले में रामगढ़ पुलिस को सफलता मिली है. रामगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार […]
रामगढ़ : कुजू ओपी क्षेत्र में 10 जनवरी को रोड निर्माण में लगी क्लासिक इंजीकॉम कंपनी के लोगों के साथ मारपीट की गयी थी. साथ ही लेवी व गिरफ्तार दो नक्सलियों को रिहा कराने की मांग की गयी थी.
इस मामले में रामगढ़ पुलिस को सफलता मिली है. रामगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 13 जनवरी की रात कुजू-गिद्दी मार्ग पर ओरला पंचायत भवन के सामने से मांडू थाना के कसमार निवासी लोकनाथ गंझू व सिमरिया निवासी अनुज कुमार भोक्ता उर्फ संजय गंझू उर्फ अनुज गंझू को गिरफ्तार किया. दोनों नक्सली संगठन झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) के सक्रिय सदस्य हैं. उक्त जानकारी पत्रकार सम्मेलन में रामगढ़ एसपी ने दी. मौके पर रामगढ़ के एसडीपीओ दीपक कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.
उग्रवादियों ने बताया कि सितंबर माह में उनके संगठन के रामकुमार सिंह व उपेंद्र साव कुजू आये थे. उपेद्र साह को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रतिशोध में संगठन की ओर से ये लोग लेवी लेने आये थे आैर क्लासिक इंजीकॉम के कर्मचारियों से मारपीट की. एसपी ने बताया कि अपने पिता दिलचंद गंझू उर्फ गुड्डू गंझू की माैत के बाद अनुज गंझू संगठन की देखभाल कर रहा था.
पकड़े गये हथियार व सामान
लोकनाथ गंझू के पास से एक कट्टा व दो गोली, संगठन का परचा व दो सैमसंग मोबाइल मिले. अनुज उर्फ संजय गंझू के पास से एक कट्टा व तीन गोली, एक एयर बैग में सात मोबाइल, संगठन का लेटर पैड आदि सामग्री बरामद हुई.
लोकनाथ गंझू पर पांच मामले दर्ज हैं
पकड़े गये दोनों उग्रवादियों में अनुज गंझू पहली बार पकड़ा गया है. उस पर पूर्व से कोई मामला दर्ज नहीं है. जबकि लोकनाथ गंझू पर मांडू व गिद्दी थाना में कुल पांच मामले दर्ज हैं. उस पर गिद्दी में हत्या समेत दो मामले तथा मांडू में तीन मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement