11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने बीडीओ को लगायी फटकार

विकास योजना को लेकर डीसी ने की बैठक रामगढ़ : जिले भर में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान कार्यो में संतोषप्रद प्रगति नहीं होने से उपायुक्त ने बीडीओ का फटकार […]

विकास योजना को लेकर डीसी ने की बैठक

रामगढ़ : जिले भर में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान कार्यो में संतोषप्रद प्रगति नहीं होने से उपायुक्त ने बीडीओ का फटकार लगायी.

उन्होंने निर्देश दिया है कि कार्यो में प्रगति लाने के लिए सभी बीडीओ अपने-अपने प्रखंड में सप्ताह में तीन दिन कैंप करें. कैंप में पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को बुलायें, उन्हें सहयोग देकर ज्यादा से ज्यादा मनरेगा मजदूरों का खाता खुलवायें. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर तत्काल एफआइआर कर उसकी सूचना जिला कार्यालय को दें.

हड़ताली मनरेगा कर्मियों की बरखास्तगी का प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश : बैठक के दौरान मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से विकास कार्यो में बाधा नहीं पहुंचे, इसके लिए उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सोमवार तक कंप्यूटर ऑपरेटर रख लें ताकि एमआइएस का काम बाधित ना हो.

उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा कर्मियों का प्रभार अन्य सरकारी कर्मियों का दे दिया जाये. उपायुक्त ने डीडीसी को हड़ताली मनरेगाकर्मियों की बरखास्तागी की सूची तैयार कर प्रस्ताव भेजने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें