19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ जेल से भागने की फिराक में थे कैदी!

रांची : रामगढ़ जेल में गत चार जनवरी को हुई मारपीट की घटना के दौरान वहां के कैदी भागने की फिराक में थे, लेकिन समय पर जेल के कर्मचारियों ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे बंदी नियंत्रित हो पाये. घटना को लेकर जेल अधीक्षक ने रजरप्पा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार […]

रांची : रामगढ़ जेल में गत चार जनवरी को हुई मारपीट की घटना के दौरान वहां के कैदी भागने की फिराक में थे, लेकिन समय पर जेल के कर्मचारियों ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे बंदी नियंत्रित हो पाये. घटना को लेकर जेल अधीक्षक ने रजरप्पा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार 15-20 कैदी एक बंदी गोविंद कुमार के साथ मारपीट कर रहे थे. जेल के खंड-ए के कक्षपाल धर्मेंद्र प्रसाद शाही ने उसे बंदियों के चंगुल से मुक्त कराने का प्रयास किया.
शोर सुन उच्च कक्षपाल रामप्रवेश राय, खंड-बी में ड्यूटी पर तैनात कक्षपाल राजीव कुमार और भंसा ड्यूटी पर तैनात मंतोष कुमार भी बंदियों को शांत कराने और गोविंद को मुक्त कराने पहुंचे. उसी वक्त सभी बंदी उग्र हो गये और कक्षपाल व अन्य जेलकर्मियों पर हमला कर दिया. साथ ही जेल के इन्क्लोजर वाॅल से बाहर निकलने लगे. इसे देख जेल कर्मियों ने जेल का अलॉर्म बजाया. अलॉर्म सुन प्रभारी कारापाल, लिपिक, सैफ के जवान और अन्य काराकर्मी अंदर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर बंदियों को नियंत्रित किया. इस दौरान प्रभारी कारापाल और अन्य जेल कर्मियों को चोटें भी आयीं.
इन बंदियों ने किया हंगामा
राजेश सिंह उर्फ कक्कू सिंह, नौशाद अंसारी उर्फ नासिर अंसारी, राजा चौबे उर्फ अमन कुमार, बुलेट महतो, कामेश्वर रविदास, अब्दुल गफ्फार, नेपाली साव, अफसर अंसारी, विक्की रैन उर्फ ताज उर्फ जुबैर, वाहिद रैन, मो अब्दाल अंसारी, मो तैयब अंसारी उर्फ कारू, सद्दाम अंसारी, राजीव साव उर्फ रंजन कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें