ओके… नौकरी व मुआवजा के लिए 18 को घेरेंगे अंचल कार्यालय रसदा, जयनगर, बलकुदरा के ग्रामीणों ने बैठक में लिया निर्णय12बीएचयू-11-बैठक में जुटे ग्रामीण.भुरकुंडा. नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर 18 दिसंबर को रसदा, जयनगर, बलकुदरा गांव के ग्रामीण अंचल कार्यालय पतरातू का घेराव करेंगे. धरना प्रदर्शन के माध्यम से सीओ को मांग पत्र सौंपा जायेगा. ग्रामीणों ने यह निर्णय शनिवार को बलकुदरा में बैठक कर लिया. बैठक की अध्यक्षता मुखिया विजय मुंडा व संचालन राजाराम प्रसाद ने किया. ग्रामीणों ने कहा कि पतरातू छाई डैम (एक) में उक्त गांव के ग्रामीणों का लगभग पांच सौ एकड़ जमीन गया है. लेकिन इसके बदले में पीटीपीएस प्रबंधन ने आज तक कोई सुविधा नहीं दी. अब पीटीपीएस का अधिग्रहण एनटीपीसी द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों को उनका बकाया नौकरी, मुआवजा आदि देना होगा. ऐसा नहीं होने पर एनटीपीसी को काम शुरू नहीं करने देंगे. ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत मुआवजा की मांग की. कहा कि इस संबंध में हाई कोर्ट में मुकदमा किया जायेगा. अंचल कार्यालय घेराव व धरना प्रदर्शन की तैयारी के लिए कमेटी बनायी जायेगी. बैठक में आदित्य नारायण प्रसाद, नागेश्वर मुंडा, अरुण साव, संजय प्रसाद, नेपाली प्रजापति, बसंत कुमार, गोपाल मुंडा, मनोज कुमार, विनोद कुमार साहू, बेनी मुंडा, धनेश्वर मुंडा, राजकुमार मुंडा, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, राम सेवक प्रसाद, रामेश्वर मुंडा, दिलेश्वर मुंडा, दुखन साव, महावीर मुंडा, सुरेश मुंडा, राजेंद्र मुंडा, रमेश मुंडा, कमल मुंडा, रूपेश कुमार, श्याम नंदन मुंडा, राजेश प्रजापति, विनय कुमार, शैलेंद्र कुमार, दिलीप उरांव, विनोद उरांव, नंदू, अशोक बेदिया, चैता मुंडा, बैजू मुंडा, रीझू मुंडा आदि उपस्थित थे.
ओके… नौकरी व मुआवजा के लिए 18 को घेरेंगे अंचल कार्यालय
ओके… नौकरी व मुआवजा के लिए 18 को घेरेंगे अंचल कार्यालय रसदा, जयनगर, बलकुदरा के ग्रामीणों ने बैठक में लिया निर्णय12बीएचयू-11-बैठक में जुटे ग्रामीण.भुरकुंडा. नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर 18 दिसंबर को रसदा, जयनगर, बलकुदरा गांव के ग्रामीण अंचल कार्यालय पतरातू का घेराव करेंगे. धरना प्रदर्शन के माध्यम से सीओ को मांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement