बिरहोरों ने बीडीअो को आवेदन दिया, मांगा आवासमांडू. करमा दक्षिणी पंचायत के ग्राम सुगीया निवासी आदिम जनजाति (बिरहोर) परिवार के दर्जनों लोगों ने मंगलवार को रहने के लिए घर व जमीन की मांग को लेकर बीडीओ जयकुमार राम को आवेदन दिया. बीडीओ से कहा कि वे लोग सुगीया में 15 वर्षों से मिट्टी का घर बनाकर रह रहे हैं. लेकिन बार-बार वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जगह खाली करने की चेतावनी दी जा रही है. विभाग द्वारा आने-जाने का रास्ता बंद करने व पांच दिन के अंदर घर खाली करने की चेतावनी दी है. आवेदन सौंपनेवालों में राजेंद्र बिरहोर, छोटन बिरहोर, राजकुमार बिरहोर, किशोर बिरहोर, कालीचरण बिरहोर, सोनिया देवी, अशोक बिरहोर, मालती देवी, धनेश्वरी बिरहोरिन, संतोषी देवी, मनकुंवर देवी, रामजीत बिरहोर, सारूबाला देवी, विनोद बिरहोर, खुलो देवी, आधेर बिरहोर आदि शामिल हैं. इस संबंध में बीडीओ जयकुमार राम ने कहा कि जांच कर बिरहोर परिवार के लोगों के मकान के लिए कल्याण विभाग के पास पत्र भेजा जायेगा.
बिरहोरों ने बीडीओ को आवेदन दिया, मांगा आवास
बिरहोरों ने बीडीअो को आवेदन दिया, मांगा आवासमांडू. करमा दक्षिणी पंचायत के ग्राम सुगीया निवासी आदिम जनजाति (बिरहोर) परिवार के दर्जनों लोगों ने मंगलवार को रहने के लिए घर व जमीन की मांग को लेकर बीडीओ जयकुमार राम को आवेदन दिया. बीडीओ से कहा कि वे लोग सुगीया में 15 वर्षों से मिट्टी का घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement