बंधक बनाने के लिए नकली बंदूक का किया था प्रयोग
उरीमारी : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सयाल परियोजना अंतर्गत कोलियरी स्टोर में 15-20 की संख्या में आये लुटेरों ने बीती रात्रि सुरक्षा कर्मी बलराम को कब्जे में लेकर 150 मीटर केबुल लूट लिया. तीन टुकड़ों में केबुल को लूट कर ले जा रहे लुटेरों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा ललकारे जाने पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
तत्काल इसकी सूचना पेट्रोलिंग पार्टी व भुरकुंडा पुलिस को दी गयी. घटना स्थल से कुछ दूरी पर सुबह में केबुल को बरामद कर लिया गया.
इस घटना में सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि सुरक्षा कर्मी को बंधक बनाने के लिए लुटेरों ने खिलौना बंदूक का इस्तेमाल किया था. सुरक्षा कर्मियों की तत्परता व पुलिस के पहुंच जाने के कारण एक बड़ी लूट की घटना के बाद सामान को बरामद कर लिया गया. जानकारी मिली कि लुटेरे रात्रि लगभग ढाई बजे पीओ कार्यालय से सटे दीवार पर चढ़ कर स्टोर परिसर में घुस गये.