लीड) बेमौसम बारिश ने कोयलांचल में बढ़ायी ठंड 30बीएचयू-13-हो रही बेमौसम बारिश.बीमारियों को मिला न्योता, फसल भी होगी बरबाद.भुरकुंडा. बेमौसम बारिश ने अचानक कोयलांचल में ठंड बढ़ा दी है. गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को दिन भर रूक-रूक कर होती रही. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहे. सूर्य का दीदार नहीं हुआ. लोग गरम कपड़े पहने दिखे. मौसम का जनजीवन पर असर पड़ा. बाजारों में अपेक्षाकृत रौनक कम थी. सर्दी-जुकाम व डायरिया का खतरा : बेमौसम बारिश से सर्दी-जुकाम व डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इस संबंध में सीसीएल के डॉ जेडआइ खान ने बताया कि बच्चों के ऊपर मौसम परिवर्तन का सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा. काफी एहतियात की जरूरत है. बच्चों को गर्म कपड़ा पहना कर रखने की सलाह दी. हृदय रोग के मरीजों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.आलू-धान होगा प्रभावित : बेमौसम बारिश से किसानों को भी नुकसान हो सकता है. जहां वर्षा नहीं होने के कारण धान के फसल पहले से ही प्रभावित है, अब बेमौसम बारिश से उसके गल जाने की संभावना बन गयी है. खेत में लगी आलू की फसल को भी नुकसान हो सकता है. चैनगड़ा के किसान गिरीशंकर महतो ने कहा कि पहले से लगायी गयी आलू की फसल सड़ सकती है. यदि कोहरा छाया तो दोहरा नुकसान होगा. हरी सब्जी की खेती भी प्रभावित हो सकती है.
लीड) बेमौसम बारिश ने कोयलांचल में बढ़ायी ठंड
लीड) बेमौसम बारिश ने कोयलांचल में बढ़ायी ठंड 30बीएचयू-13-हो रही बेमौसम बारिश.बीमारियों को मिला न्योता, फसल भी होगी बरबाद.भुरकुंडा. बेमौसम बारिश ने अचानक कोयलांचल में ठंड बढ़ा दी है. गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को दिन भर रूक-रूक कर होती रही. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहे. सूर्य का दीदार नहीं हुआ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement