रामगढ़ : रांची–रामगढ़ मार्ग के चुटूपालू घाटी में डीजल लदा टैंकर (जेएच01डी-6751) अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गया. टैंकर रांची से रामगढ़ की ओर आ रहा था. घटना में टैंकर का खलासी मुकेश कुमार सिन्हा घायल हो गया है. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. टैंकर पर पंपकर्मी उमेश तिवारी व चालक अयूब अंसारी भी सवार थे.
इधर, विपरीत दिशा से आ रहे टीन प्लेट लदा एलपी ट्रक (एचआर38के -2851) उसकी चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पर अनि जवाहरलाल गुप्ता व सअनि बालेश्वर प्रसाद ने घायल ट्रक के खलासी को बाहर निकलवा कर रिम्स भेजवाया.