गिद्दी(हजारीबाग) : भाकपा माले की बैठक गुरुवार को हेसालौंग गांव में हुई. अध्यक्षता जन्मेजय तिवारी, रसका हेंब्रम, रमेश मिस्त्री ने की. बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. कहा गया कि भाकपा माले प्रखंड के नौ पंचायतों में मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य का उम्मीदवार खड़ा करेगा.
हेसालौंग पंचायत से मुखिया पद के लिए पूनम देवी, पंसस के लिए कौलेश्वर रजवार, टोंगी से मुखिया के लिए सोहराय किस्कू, पंसस के लिए बुधनी देवी, रबोध से मुखिया के लिए फुलमती देवी, पंसस के लिए दशई वास्के, कनकी से मुखिया के लिए सुरेश महतो चुनाव लड़ेंगे. बताया गया कि अन्य पंचायतों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जायेगी. डाड़ी भाग एक से पच्चू राणा व दूसरे भाग से अजीत प्रजापति जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ेंगे. बैठक में भैयालाल बेसरा, सोहराय किस्कू, रामप्रवेश गोप, रामदेव राम, कौलेश्वर भुइयां, नरेश भुइयां, मदन राम, विनोद प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, चेतलाल मांझी, नागेश्वर नायक, संझूल मांझी, बुधनी देवी, रूपा बेसरा, सुरेश महतो, रमेश महतो आदि उपस्थित थे.