मांडू : डीआरएस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राजू साव की हत्या के 72 घंटे बाद पुलिस ने मामले का उदभेदन कर लिया. गुरुवार को रामगढ़ एसडीपीओ दीपक कुमार ने मांडू थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांड से संबंधित जानकारी दी. इस मामले की मास्टर माइंड राजू साव की पत्नी फूलकुमारी देवी है.
इस मामले में फिलहाल फूलकुमारी देवी, चालक सुमित कुमार व राजू करमाली को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि राजू साव की हत्या के बाद उसकी मां बिलितिया देवी ने मांडू थाना में 11 अक्तूबर 2015 को राजू करमाली, सुमित कुमार, शंकर दयाल सिंह व कैंप कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. इस मामले में राजू करमाली व सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कांड में शामिल अन्य सात अपराधियों के भी नाम बताये. इसमें राजू साव की पत्नी मास्टर माइंड फूलकुमारी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फूलकुमारी ने ही अपने पति राजू साव की हत्या की सुपारी तीन लाख रुपये में दी थी.
गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर मांडू थाना क्षेत्र के धरनियाटांड़ स्थित पानी से भरे एक गड्ढे से पुलिस ने चाबी का गुच्छा, राजू साव से लूटे गये मोबाइल, चश्मा व हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार, राजू साव गलत चरित्र का व्यक्ति था. नौकरी के नाम पर कई लोगों से राशि ली थी. कई महिलाओं के साथ उसका अवैध संबंध भी था. इसे लेकर पति -पत्नी में हमेशा मनमुटाव रहता था.
राजू साव की पत्नी फूलकुमारी देवी व कैंप कुमार द्वारा किये गये केस में राजू जेल चला गया. जेल जाने पर उसकी पत्नी का अवैध संबंध चालक के रूप में कार्य कर रहे सुमित कुमार के साथ हो गया. इसकी भनक राजू साव को लगी. जेल से बाहर आने पर राजू साव ने उक्त चालक को नौकरी से हटा दिया. इसके बावजूद सुमित और फूलकुमारी देवी के बीच मोबाइल से संपर्क व मिलना -जुलना जारी रहा.
फूलकुमारी देवी द्वारा राजू साव को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनायी गयी. सुमित कुमार को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी. सुमित ने नंदलाल साव व राजू करमाली को हत्या की सुपारी के लिए तीन लाख की राशि दी. घटना को अंजाम देने के वक्त सुमित को भी साथ रहने की शर्त राजू करमाली व नंदलाल ने रखी. इसके बाद बीते 10 अक्तूबर की रात इंस्टीट्यूट से राजू साव का अपहरण कर हरैया जंगल में लेकर जाकर हत्या कर दी. प्रेस वार्ता में पुलिस निरीक्षक दिनेश पासवान, थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, सअनि आरपी शर्मा आदि मौजूद थे.