7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

57 वर्षों से हो रही है कुंदरुकला में पूजा

57 वर्षों से हो रही है कुंदरुकला में पूजा फोटो फाइल : 13 चितरपुर बी कुंदरुकला का प्राचीन दुर्गा मंदिरचितरपुर. रामगढ़ प्रखंड की कुंदरुकला पंचायत के प्राचीन दुर्गा मंदिर में 57 वर्षों से मां दुर्गे की पूजा – अर्चना हो रही है. यहां 1958 में मंदिर की नींव रखी गयी थी. इसके संस्थापक स्व हीरा […]

57 वर्षों से हो रही है कुंदरुकला में पूजा फोटो फाइल : 13 चितरपुर बी कुंदरुकला का प्राचीन दुर्गा मंदिरचितरपुर. रामगढ़ प्रखंड की कुंदरुकला पंचायत के प्राचीन दुर्गा मंदिर में 57 वर्षों से मां दुर्गे की पूजा – अर्चना हो रही है. यहां 1958 में मंदिर की नींव रखी गयी थी. इसके संस्थापक स्व हीरा साव केसरी, स्व अरजलाल महतो व स्व जगन्नाथ साव थे. इन लोगों ने यहां खपरैलनुमा झोपड़ी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा – अर्चना शुरू की थी. वर्तमान में आज लोग बड़े ही धूमधाम से पूजा – अर्चना कर रहे हैं. वर्ष 2008 में पुराने मंदिर की मरम्मत कर पक्का मंदिर का निर्माण किया गया. पूजा समिति के सचिव शंकर लाल प्रसाद ने बताया कि प्राचीन परंपरा से यहां पूजा – अर्चना की जा रही है. गांव के लोगों द्वारा षष्ठी से लेकर नवमी तक रात में युवकों द्वारा धार्मिक, सामाजिक नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं. यहां सभी समुदाय के लोगों का पूजा में योगदान रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें