7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा का सेंटर बना गोला-चितरपुर

चितरपुर : रामगढ़ जिला के ग्रामीण क्षेत्र गोला, चितरपुर कृषि के क्षेत्र में जाना जाता है. लेकिन यह अब धीरे- धीरे एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है. रामगढ़ जिला के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना, गोला में पॉलिटेक्निक कॉलेज, आइटीआइ कॉलेज में रामगढ़ में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कराया […]

चितरपुर : रामगढ़ जिला के ग्रामीण क्षेत्र गोला, चितरपुर कृषि के क्षेत्र में जाना जाता है. लेकिन यह अब धीरे- धीरे एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है. रामगढ़ जिला के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना, गोला में पॉलिटेक्निक कॉलेज, आइटीआइ कॉलेज में रामगढ़ में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कराया गया है.
ज्ञात हो कि झारखंड राज्य के हजारों छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष दूसरे राज्यों में शिक्षा लेने के लिए जाते है. इससे करोड़ों रुपये दूसरे प्रदेशों को राजस्व प्राप्त होता है. लेकिन अब रामगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज में राज्य सहित दूसरे राज्यों से सैकड़ों छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए पहुंच रहे है. इस कॉलेज का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन सुधर रहा है. इस कॉलेज में वर्तमान में लगभग 750 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है. उधर, गोला के पॉलिटेक्निक कॉलेज व आइटीआइ कॉलेज का सिर्फ उदघाटन का इंतजार है. क्योंकि पिछले माह रांची के विज्ञान प्रोद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने भी गोला का दौरा कर इसमें छात्रों का नामांकन करने व सत्र शुरू करने की बात कही थी.
मंत्री चंद्रप्रकाश का अहम योगदान: स्थानीय विधायक सह पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का इन सभी कॉलेजों का निर्माण में अहम योगदान है. उनके प्रयास से ही इस क्षेत्र में इन कॉलेजों का स्थापना करायी गयी है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उच्च व तकनीकी शिक्षा की कमी थी. प्रतिभावान व गरीब छात्र-छात्राएं आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े होने के कारण वे तकनीकी शिक्षा हासिल नहीं कर पाते थे. जिस कारण उन्हें इस क्षेत्र में ही इस तरह की शिक्षा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इन तमाम संस्थाओं में छात्र – छात्राओं को अधिक से अधिक सुविधा मिलें. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा की यहां और कई तकनीकी शिक्षा केंद्र बनाया जाये. ताकि लोगों को को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जाये.
शहर का आकार ले रहा है गांव: बड़े-बड़े व आकर्षक घर गोला, चितरपुर क्षेत्र के गांवों में देखने को मिल रहा है. इन भवनों को देखने से लगता है कि कोई बड़े शहर से गुजर रहे है. उधर, विद्यार्थियों को ठहरने के लिए भी कई लॉज बनाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें