गिद्दी(हजारीबाग). नाबालिग लड़की को लेकर फरार होने वाले युवक की तालाश में छतीसगढ़ पुलिस मंगलवार शाम को गिद्दी थाना पहुंची. पुलिस ने गिद्दी थाना क्षेत्र के फुलसराय गांव में मो नेहाल नामक युवक के घर में छापामारी की, लेकिन वह युवक व नाबालिग लड़की नहीं मिली. छतीसगढ़ पुलिस ने बताया कि नेहाल नामक युवक रायगढ़, छतीसगढ़ में जेसीबी चलाता था.
नेहाल जिस कंपनी में काम करता था, वहां पर अपना पता भरेचनगर सांडी दिया था. इस आधार पर छतीसगढ़ पुलिस कुजू थाना पहुंची. वहां पर सांडी भरेचनगर में नेहाल नामक युवक की तालाश की, तो पता चला कि इस नाम का युवक इधर नहीं रहता है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने जानकारी ली. तब पता चला कि नेहाल नामक वह युवक फुलसराय में रहता है. इसके आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस गिद्दी पुलिस के सहयोग से फुलसराय गांव पहुंची और उसके घर में छापामारी की. जिस लड़की को लेकर वह भागा है, उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है. लड़की स्कूल में पढ़ती है. इसे लेकर छतीसगढ़ के संबंधित थाने में मामला दर्ज किया गया है.