हेडिंग-पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णयडाड़ी प्रखंड मुख्यालय का घेराव होगा फोटो 15गिद्दी3-उपस्थित माइंस के लोग गिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग माइंस में ग्रामीणों की बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता भोले बैठा ने की. बैठक में कहा गया कि हेसालौंग माइंस के लोग लगभग 45 वर्षों से यहां पर लगातार रहते आ रहे हैं. यहां के लोगों के लिए माइंस के अलावा अब दूसरा घर नहीं रह गया है. हेसालौंग माइंस में बुनियादी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. पीने के पानी के लिए भी लोगों को भटकना पड़ता है. वनाधिकार अधिनियम लागू होने पर यहां के लोगों की आस जगी थी. बैठक में आरोप लगाया गया कि सोची समझी साजिश के तहत हमलोगों को इस अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि वनाधिकार अधिनियम के लाभ देने की मांग को लेकर डाड़ी प्रखंड मुख्यालय का घेराव जल्द ही यहां के ग्रामीण करेंगे. इसके बाद भी बात नहीं बनेगी, तो यहां के लोग पंचायत चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. बैठक में रमेश मिस्त्री, अलविस बाड़ा, सुगन उरांव, सुनील कुजूर, एतवा उरांव, एतवा मुंडा, विश्वनाथ महली, सहदेव करमाली, नागेश्वर नायक, जगदीश नायक, दुर्गा सिंह, बसंती देवी, लक्ष्मण राम, अल्फोंस केरकेट्टा, सुधीर बाड़ा, बसंत एक्का, मंगल उरांव, सन्नी करमाली, बंधन एक्का, मनोज महली, प्रेमजीत, मतरोना कुजूर, उर्सिला मिंज, विमला देवी, संध्या देवी, मनीषा देवी, मारथा तिर्की, झानो देवी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड) फ्लैग-वनाधिकार अधिनियम के लाभ को लेकर ग्रामीणों की बैठक
हेडिंग-पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णयडाड़ी प्रखंड मुख्यालय का घेराव होगा फोटो 15गिद्दी3-उपस्थित माइंस के लोग गिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग माइंस में ग्रामीणों की बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता भोले बैठा ने की. बैठक में कहा गया कि हेसालौंग माइंस के लोग लगभग 45 वर्षों से यहां पर लगातार रहते आ रहे हैं. यहां के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement