13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरातू : बर्नपुर सीमेंट प्लांट का उदघाटन, विकास विरोधी सफेदपोश व गुंडों से सतर्क रहें : मुख्यमंत्री

पतरातू (रामगढ़) : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में बर्नपुर सीमेंट लिमिटेड प्लांट का उदघाटन किया. कहा : आज ऐतिहासिक दिन है. सरकार गठन के बाद पहली बार राज्य में औद्योगिक यूनिट का उदघाटन कर रहा हूं. एक मजदूर के रूप में प्लांट का उदघाटन कर रहा हूं. यह हमारे लोकतंत्र […]

पतरातू (रामगढ़) : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में बर्नपुर सीमेंट लिमिटेड प्लांट का उदघाटन किया. कहा : आज ऐतिहासिक दिन है. सरकार गठन के बाद पहली बार राज्य में औद्योगिक यूनिट का उदघाटन कर रहा हूं. एक मजदूर के रूप में प्लांट का उदघाटन कर रहा हूं.

यह हमारे लोकतंत्र की विशेषता है. मैं टाटा स्टील में मजदूर था. बर्नपुर प्लांट ने राज्य को औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर किया है. श्री दास ने चेताया कि विकास कार्यो में अवरोध पैदा करनेवालों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. ग्रामीण सफेदपोश, गुंडों से सावधान रहें. ऐसे तत्वों को सलाखों के पीछे किया जायेगा. राज्य में निवेशक तभी आयेंगे, जब हमारी नीति अच्छी होगी. इसलिए माहौल को सुधारने का काम किया जा रहा है. पहले की सरकार जमीन की डेढ़ गुना कीमत देती थी, आज हमारी सरकार चार गुणा कीमत दे रही है. यह बात ग्रामीणों को समझने की जरूरत है.

पर्यटन को भी दे रहे बढ़ावा : मुख्यमंत्री ने कहा : आर्थिक सुपर पावर की दिशा में झारखंड महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. उद्योग धंधे से ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊपर उठता है, यह बात ग्रामीणों को भी समझने की जरूरत है.

पांच वर्ष के भीतर झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने की कोशिश कर रहा हूं. बर्नपुर सीमेंट प्लांट के चालू हो जाने से राज्य औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर हुआ है. पांच वर्ष के भीतर झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का लक्ष्य तय किया गया है.

सरकार इस कोशिश में जुटी हुई है. उन्होंने कहा : रजरप्पा मंदिर क्षेत्र को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. देवघर से तारापीठ व बोधगया से चतरा तक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है.

सपना पूरा हुआ : एमडी

बर्नपुर सीमेंट के एमडी अशोक गुटगुटिया ने कहा कि 2006 में सरकार के साथ एमओयू किया गया था. आज प्लांट लगाने का सपना पूरा हो गया है. आज प्लांट के पहले फेज का शुभारंभ हुआ है. यूनिट की उत्पादन क्षमता आठ सौ टन रोजाना है. अक्तूबर में दूसरे फेज का भी उदघाटन कर लिया जायेगा.

इस अवसर पर डीआइजी उपेंद्र कुमार, कंपनी के ग्रुप हेड राम प्रसाद अग्रवाल, ग्रुप डायरेक्टर मनोज अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, विधायक निर्मला देवी, उपायुक्त ए डोडे भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें