रामगढ़ : माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार को नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा ने नवरात्र पूजन के यजमान राजीव चड्ढा व उनकी धर्मपत्नी नीता चड्ढा से कलश स्थापना कारने के बाद नवरात्र पूजा शुरू करायी.
संध्या में आरती की गयी. शनिवार को नवरात्र पूजन के मौके पर मंदिर में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धलुओं की भीड़ शुरू हो गयी थी. नवरात्र के पहले दिन शनिवार को माता शैल पुत्री का पूजन किया गया. नवरात्र में माता वैष्णो देवी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा 11 अक्तूबर को माता का जागरण व 13 अक्तूबर को भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
शनिवार को मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाये रखने में माता वैष्णो देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष एससी बासुदेवा, सचिव महेश मारवाह, हेमेंद्र सोंधी, सुशील कुमार खोसला, जेके शर्मा, ओमकार मलहोत्र, रमण मेहरा, विश्वनाथ अरोड़ा, मनोहर लाल मारवाह, नरेश चंद्र मारवाह, कैलाश शर्मा, संजीव चड्ढा, सुभाष चंद्र मारवाह, सकत्तर लाल सिल्ली, राजेंद्र पाल मारवाह ने योगदान दिया.
नवरात्र उत्सव आरंभ : माता वैष्णो देवी मंदिर के साथ–साथ शहर के अन्य मंदिरों में भी शनिवार से नवरात्र पूजा शुरू हुई. सुभाष चौक स्थित माता विघAेश्वरी मंदिर, किला मंदिर, पूरणी मंडप मंदिर में भी शनिवार को विधि–विधान के साथ नवरात्र पूजन प्रारंभ हुआ.