– सुमित कुमार –
रामगढ़ : प्याज लोगों को रुला रहा है. बाजार में लोगों को 60 से 70 रुपये प्रतिकिलो मिलने वाला प्याज थोक मंडी में 40 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है. थोक व्यापारियों का कहना है कि प्याज के दाम को लेकर हऊआ बना दिया गया है.
प्याज के दाम बढ़ने से पूर्व रामगढ़ मंडी में जितना प्याज आता था. उतना ही प्याज वर्तमान में भी आ रहा है. दाम बढ़ने से पूर्व रामगढ़ मंडी में एक से डेढ़ ट्रक प्याज की खपत प्रतिदिन होती थी, आज भी उतनी ही खपत है. यानी बाजार में प्याज की कमी बिलकुल नहीं है.
थोक विक्रेताओं से बातचीत में जो बात सामने आयी उससे यह बात स्पष्ट है कि प्याज के महंगे होने के हल्ले का फायदा खुदरा विक्रेता उठा रहे हैं. प्याज महंगा तो जरूर हुआ है, लेकिन यह भी सही है कि बीच–बीच में बाजार के उतार–चढ़ाव का फायदा ग्राहकों को नहीं मिल पा रहा है.