19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटू का 45वां स्थापना दिवस मना

30 घाटो-1 केदला में स्थापना दिवस मनाते नेता व कार्यकर्ता. घाटोटंाड़. वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू का 45वां स्थापना दिवस केदला भूगर्भ परियोजना यूनियन कार्यालय में मनाया गया. मौके पर मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों, भूमि अधिग्रहण बिल, श्रमिक विरोधी कानून आदि पर चर्चा की गयी. इससे पूर्व समारोह का उदघाटन केदला भूगर्भ परियोजना के शाखा […]

30 घाटो-1 केदला में स्थापना दिवस मनाते नेता व कार्यकर्ता. घाटोटंाड़. वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू का 45वां स्थापना दिवस केदला भूगर्भ परियोजना यूनियन कार्यालय में मनाया गया. मौके पर मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों, भूमि अधिग्रहण बिल, श्रमिक विरोधी कानून आदि पर चर्चा की गयी. इससे पूर्व समारोह का उदघाटन केदला भूगर्भ परियोजना के शाखा सचिव संतोष कुमार द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया. इसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर एनसीओइए यूनियन के केंद्रीय सदस्य बलभद्र दास व क्षेत्रीय सचिव लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार जनविरोधी काम कर रही है. श्रमिक हितों की अनदेखी कर उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाया जा रहा है. इस सरकार से न तो किसान खुश हैं न ही मजदूर वर्ग. मजदूरों को अपने अधिकार के लिए एकजुटता का परिचय देना होगा. समारोह में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के हजारीबाग क्षेत्रीय अध्यक्ष मो इजराइल मियां, वृजलाल महतो, गणेश साव, किशोरी करमाली, अनिल मांझी, हीरा लाल मांझी, अर्जुन रजवार, शंकर चौहान, जगरनाथ मांझी, विनोद मांझी, महीलाल मांंझी, मधु मिस्त्री आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें