अपराधियों की गोली से घायल ठेकेदार के कार ड्राइवर घायल हो गये थे नहीं निकाली जा सकी है गोली उरीमारी.गुरुवार को अपराधियों की गोली से घायल हुए ठेकेदार कामदेव यादव के कार ड्राइवर कारू सिंह के शरीर से अभी भी गोली नहीं निकाली जा सकी है. बताया गया कि डॉक्टरों की टीम ने फिलहाल गोली निकालने से परहेज किया है. इधर, कारू सिंह की स्थिति ठीक बतायी जा रही है.
उन्हें रांची मेडिका के आइसीयू में रखा गया है. जानकारी मिली है कि कारू के शरीर के संवेदनशील हिस्से में जाकर गोली फंसी हुई है, जिसे निकालना खतरनाक हो सकता है. डॉक्टर मेडिसिन के माध्यम से इलाज कर रहे हैं. बताया गया कि गोली शरीर के अंदर से कोई परेशानी नहीं है. इधर, भुरकुंडा थाना प्रभारी विमल प्रकाश तिर्की ने बताया कि कांड का अनुसंधान जारी है. ठेकेदार से भी लगातार इस संबंध में पुलिस संपर्क बनाये हुए है. हम किसी ठोस नतीजे पर शीघ्र पहुंच जायेंगे. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.