Advertisement
निजी स्कूलों पर कार्रवाई के लिए कमेटी गठित
रामगढ़ : निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. स्कूलों ने डीसी के समक्ष री एडमिशन, वार्षिक विकास फंड समेत अन्य शुल्क लेने की शिकायत की थी. इस संबंध में शिकायत सुनने के लिए रामगढ़ डीसी ए दोड्डे ने तीन सदस्यीय कमेटी का […]
रामगढ़ : निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. स्कूलों ने डीसी के समक्ष री एडमिशन, वार्षिक विकास फंड समेत अन्य शुल्क लेने की शिकायत की थी. इस संबंध में शिकायत सुनने के लिए रामगढ़ डीसी ए दोड्डे ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
कमेटी के अध्यक्ष रामगढ़ एसडीओ होंगे. इसमें सदस्य के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक होंगे. कमेटी शिकायतों पर जांच कर कार्रवाई करेगी. बिना अनुमति के चल रहे स्कूलों की भी जांच कमेटी करेगी. जांच कर कमेटी द्वारा डीसी को रिपोर्ट सौंपी जायेगी.
अभिभावकों ने दिया है आवेदन : स्कूलों द्वारा विभिन्न मदों में लिये जा रहे शुल्क को लेकर जिले भर के अभिभावकों ने डीसी व डीएसई कार्यालय में शिकायत की है. कुछ अभिभावकों ने शिकायत की है कि उन्हें स्कूल द्वारा कई मद में लिये जा रहे शुल्क की रसीद भी नहीं दी जा रही है. रामगढ़ एसडीओ केके राजहंस ने अभिभावकों से अपील की है कि अब वे अपनी शिकायत साक्ष्य के साथ उनके कार्यालय में जमा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement