Advertisement
गिद्दी में छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
गिद्दी(हजारीबाग) : रैलीगढ़ा दो तल्ला में कॉलेज छात्र सुरेंद्र भुइयां (24 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह घटना शाम चार बजे की है. आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है. गिद्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. इस संबंध में गिद्दी थाना में यूडी का […]
गिद्दी(हजारीबाग) : रैलीगढ़ा दो तल्ला में कॉलेज छात्र सुरेंद्र भुइयां (24 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह घटना शाम चार बजे की है. आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है. गिद्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.
इस संबंध में गिद्दी थाना में यूडी का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र भुइयां अपने दोस्त शंकर मुंडा व रंजीत कुमार के साथ रैलीगढ़ दो तल्ला के एक क्वार्टर में साथ रहकर पढ़ाई करता था. सुरेंद्र भुइयां झारखंड महाविद्यालय होसिर में बीए पार्ट तीन का छात्र था. सोमवार को दोपहर में सुरेंद्र भुइयां व शंकर मुंडा क्वार्टर में एक साथ थे. शंकर मुंडा को नींद लग गयी.
इस बीच सुरेंद्र भुइयां रस्सी के सहारे क्वार्टर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुरेंद्र भुइयां के पिता राजेंद्र भुइयां ने बताया कि 1.30 बजे घर से खाना खाकर निकला था. शंकर मुंडा का कहना है कि हम क्वार्टर में आने के बाद हम सो गये थे. नींद खुलने पर रस्सी के सहारे झूलता हुआ उसे देखा. इसके बाद अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रैलीगढ़ा दो तल्ला के लोग इस घटना से सकते में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement