27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परियोजनाओं का निरीक्षण किया

हॉलरोड व हाइवाल की बदतर स्थिति पर चिंता जतायी गिद्दी(हजारीबाग).कोलफील्ड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव सह सीसीएल खान सुरक्षा समिति के सदस्य उदय कुमार सिंह ने मंगलवार को अरगडा क्षेत्र के गिद्दी, गिद्दी सी, गिद्दी वाशरी व रैलीगढ़ा परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परियोजना के हॉलरोड, हाइवाल, कोल यार्ड, ओबी डंप यार्ड, वर्कशाप, […]

हॉलरोड व हाइवाल की बदतर स्थिति पर चिंता जतायी गिद्दी(हजारीबाग).कोलफील्ड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव सह सीसीएल खान सुरक्षा समिति के सदस्य उदय कुमार सिंह ने मंगलवार को अरगडा क्षेत्र के गिद्दी, गिद्दी सी, गिद्दी वाशरी व रैलीगढ़ा परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परियोजना के हॉलरोड, हाइवाल, कोल यार्ड, ओबी डंप यार्ड, वर्कशाप, कैंटिन, सब-स्टेशन आदि जगहों का निरीक्षण किया. उन्होंने रैलीगढ़ा व गिद्दी सी के हॉलरोड व हाइवाल की बदतर स्थिति पर चिंता जतायी. गिद्दी वाशरी में लाइट की उचित व्यवस्था कराने की मांग वाशरी पीओ से की. निरीक्षण में उनके अलावा अरगडा क्षेत्रीय खान सुरक्षा पदाधिकारी बीएस दूबे, यूनियन के केंद्रीय सचिव रंजीत पांडेय, संगठन मंत्री श्यामकिशोर शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह, करुण कुमार सिंह, मुनाजिर, प्रभात कुमार, एहसान अंसारी, मंजीत रंजन, जीतेंद्र पांडेय, हरिशंकर पांडेय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें