19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाल हैं कोयलांचल की सड़कें

भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल की सभी मुख्य सड़कें इन दिनों टापू के रूप में तब्दली हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश होने से सड़कों पर जगह–जगह बने गड्ढों में पानी जमा हो गया है. इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. सौंदा डी नकारी पुल से लेकर भुरकुंडा के बिरसा चौक, बिरसा चौक […]

भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल की सभी मुख्य सड़कें इन दिनों टापू के रूप में तब्दली हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश होने से सड़कों पर जगहजगह बने गड्ढों में पानी जमा हो गया है. इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है.

सौंदा डी नकारी पुल से लेकर भुरकुंडा के बिरसा चौक, बिरसा चौक से पटेल नगर सयाल मोड़ तक सड़क का वजूद पूरी तरह से मिट चुका है. इस सड़क का निर्माण सीसीएल द्वारा तीन वर्ष पूर्व लगभग 50 लाख की लागत से कराया गया था.

लेकिन पानी निकासी के लिए नाली निर्माण नहीं होने सड़क के किनारे बसे दुकानदारों लोगों द्वारा सड़क पर लगातार पानी बहाये जाने के कारण सड़क अब काफी जजर्र हो चुकी है.

भुरकुंडा मेन रोड स्थित सीपीआइ ऑफिस के समीप सड़क पर पानी जमा है. यहां हर रोज कोई कोई गिर कर चोटिल हो रहा है. इसी तरह अरुण वीडियो के सामने, हनुमान मंदिर के सामने, भरत पांडेय राशन दुकान के पास, कुंदर इलेक्ट्रिकल्स के समीप, शशि रेस्टोरेंट के समीप, पार्वती नर्सिग होम के पास, मस्जिद के समीप, ट्रेकर स्टैंड, टेंपो स्टैंड के समीप, जेएम कॉलेज के सामने, सयाल मोड़ के पास सड़क की स्थिति सबसे बदतर है.

सयाल मोड़ के पास तो घुटनों तक पानी जमा रहता है. सड़क की मरम्मत की जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की है. लोगों ने प्रबंधन से इस सड़क को विशेष तौर पर क्वालिटी युक्त बनाने की मांग की है, ताकि कोयलांचल के महत्वपूर्ण भुरकुंडा बाजार क्षेत्र से गुजरने में लोगों को परेशानी हो. कई बार राजनीतिक पार्टियों द्वारा आंदोलन किया जा चुका है, लेकिन नतीजा सिफर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें