उरीमारी. सयाल के स्टाफ कॉलोनी स्थित काली मंदिर के निकट समरसेबुल वाटर सप्लाई पंप हाउस पर शुक्रवार की रात सशस्त्र लुटेरों के दल ने हमला कर दिया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात जगन्नाथ बेदिया की पिटाई की. उनसे 12 सौ रुपये नकद, मोबाइल व जूता लूट लिये. बेदिया ने बताया कि रात 1.30 के करीब चार की संख्या में लुटेरे पंप हाउस के भीतर घुस गये.
हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. पंप के स्टार्टर को खोल लिया. दूसरे स्टार्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया. पंप हाउस में रखे टूल्स आदि ले गये. केबुल को क्षतिग्रस्त कर दिया. स्टार्टर क्षतिग्रस्त होने के कारण काली मंदिर के पास दो में से एक पंप से पानी सप्लाई बाधित हो गयी. मामले की जानकारी मिलने पर पीओ यूएस सिंह समेत कई अधिकारी सुबह में पंप हाउस पहुंचे. इस बाबत भुरकुंडा पुलिस को प्रबंधन ने लिखित सूचना दी है. मालूम हो कि इन दिनों लगातार भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सयाल, पोड़ा, सौंदा रेलवे साइडिंग, भुरकुंडा समेत कई स्थानों पर लोहा चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है. संगठित गिरोह द्वारा लोहे की कटाई की जा रही है.