रामगढ़: रामगढ़ के उपायुक्त अबु इमरान शुक्रवार को अचानक नेहरू रोड स्थित राज्य संपोषित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूल की मूलभूत सुविधाओं समेत अन्य जानकारी हासिल की. उन्होंने कक्षाओं का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने एक कक्षा में प्रवेश कर उस कक्षा की छात्राओं से कई सवाल पूछे.
उन्होंने छात्राओं से पूछा कि गणित का जनक किनको कहा जाता है. इसका जवाब छात्राएं नहीं दे पायीं. उपायुक्त ने गणित शिक्षिका से इसका जवाब देने को कहा. लेकिन गणित शिक्षिका भी इसका जवाब नहीं दे पायी. इसके बाद उन्होंने विद्यालय की प्राचार्या से इसका जवाब पूछा. प्राचार्या ने जवाब दिया कि मेरा विषय गणित नहीं है. उपायुक्त ने प्राचार्या से उनका विषय पूछा. प्राचार्या ने अपना विषय भूगोल बताया. इस पर भूगोल के जनक का नाम उपायुक्त द्वारा पूछे जाने पर प्राचार्या इसका जवाब भी नहीं दे पायीं. उपायुक्त ने लगभग दो घंटे तक छात्राओं को पढ़ाया. छात्राओं से उनकी परेशानियों के संबंध में भी जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह समेत विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद थे.