19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेवी ब्लास्टिंग के विरोध में होगा आंदोलन

भुरकुंडा : दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक शुक्रवार को सौंदा डी कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष महेश्वर साहू उपस्थित थे. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भुरकुंडा कोलियरी की बलकुदरा परियोजना में आउटसोर्सिंग कार्य में हेवी ब्लास्टिंग की जा रही है. इसके […]

भुरकुंडा : दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक शुक्रवार को सौंदा डी कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष महेश्वर साहू उपस्थित थे. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भुरकुंडा कोलियरी की बलकुदरा परियोजना में आउटसोर्सिंग कार्य में हेवी ब्लास्टिंग की जा रही है.

इसके कारण आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं. हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. वक्ताओं ने कहा कि यदि सीसीएल प्रबंधन हेवी ब्लास्टिंग पर रोक नहीं लगाता है, तो यूनियन आंदोलन शुरू कर देगा. वक्ताओं ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए रणनीति तैयार की जायेगी. बरका-सयाल की सभी परियोजनाओं में मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन से मुलाकात की जायेगी. आरसीएमएस के नेता भीम सिंह ने यूनियन की सदस्यता ली. मौके पर क्षेत्रीय सचिव नीलकंठ प्रसाद, रवि गिरी, कैलाश साहू, अमरूद्दीन, दिलीप कुमार, मो कासिम मियां, चकलधर प्रसाद, जगन्नाथ, देवलाल मुंडा, रत्ना कुमारी, बुधनी कुमारी, यशोदा देवी, राजकुमार मुंडा, शिवनारायण प्रसाद, रोहित मुंडा, राजकुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें