10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार की नीतियां जन विरोधी

सामुदायिक भवन में भाकपा माले कन्वेंशन संपन्न 12 को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन8बीएचयू-12-कन्वेंशन में जुटे नेता.नयानगर (बरकाकाना). भाकपा माले का बड़कागांव विस क्षेत्र स्तरीय एक दिवसीय कन्वेंशन गुरुवार को सामुदायिक भवन नयानगर में हुआ. अध्यक्षता मंडली में नरेश बड़ाइक, सुरपति देवी, देवकी बेदिया, घनीराम प्रजापति व संचालन मंडली के रूप में क्यामुद्दीन अंसारी, नागेश्वर […]

सामुदायिक भवन में भाकपा माले कन्वेंशन संपन्न 12 को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन8बीएचयू-12-कन्वेंशन में जुटे नेता.नयानगर (बरकाकाना). भाकपा माले का बड़कागांव विस क्षेत्र स्तरीय एक दिवसीय कन्वेंशन गुरुवार को सामुदायिक भवन नयानगर में हुआ. अध्यक्षता मंडली में नरेश बड़ाइक, सुरपति देवी, देवकी बेदिया, घनीराम प्रजापति व संचालन मंडली के रूप में क्यामुद्दीन अंसारी, नागेश्वर मुंडा, तृतियाल बेदिया शामिल थे. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़-हजारीबाग जिला प्रभारी अनंत प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनाव में किये वादे से मुकर रही है. ज्वलंत सवाल महंगाई, बेरोजगारी, काला धन, भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के वादा से हट कर धर्मांतरण और लव जेहाद जैसे मुद्दों को उछाल कर जनता को गुमराह कर रही है. साथ ही भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन करने से उद्योगपतियों को जमीन उपलब्ध कराने का साजिश रच रही है. इसके खिलाफ मे 12 जनवरी को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर विरोध करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा 16 जनवरी को महेंद्र सिंह का शहादत दिवस मनाने, ब्रांच कमेटी का पुनर्गठन करने, संगठन को मजबूत करने आदि निर्णय भी लिया गया. मौके पर सोहराई उरांव, अकलू बेदिया, बृजनारायण मुंडा, जन बेदिया, ताजुद्दीन अंसारी, पवन गोप, घनश्याम ठाकुर, परशुराम करमाली, दशय गोप, मोती बेदिया, रोजन महतो, गोपी बेदिया, सफदर आलम, मेखलाल महतो, रामकुमार, शिव पूजन बड़ाइक, राजेंद्र बेदिया, मतिलाल बेदिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें