27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहो वाहो गोविंद सिंह आपे गुरु चेला…

प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मना28बीएचयू-3-लंगर में शामिल लोग, 4-भजन गाती महिला संगत.भदानीनगर.गुरुद्वारा सिंह सभा, भुरकुंडा की ओर से स्थानीय गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान सूरा को पहचानिये, जो लड़े दिन के हेत, पुरजा-पुरजा कट मरे, तबो न छाड़े खेत, वाहो वाहो गोविंद सिंह आपे […]

प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मना28बीएचयू-3-लंगर में शामिल लोग, 4-भजन गाती महिला संगत.भदानीनगर.गुरुद्वारा सिंह सभा, भुरकुंडा की ओर से स्थानीय गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान सूरा को पहचानिये, जो लड़े दिन के हेत, पुरजा-पुरजा कट मरे, तबो न छाड़े खेत, वाहो वाहो गोविंद सिंह आपे गुरु चेला आदि गुरुवाणियों से भुरकुंडा कोयलांचल गूंजता रहा. मौके पर तीन दिन से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति, निशान साहेब की सेवा की गयी. शबद कीर्तन के पश्चात अटूट लंगर का आयोजन किया गया. गुरु गोविंद जी की जयंती आतिशबाजी के बीच मनायी गयी. मौके पर परमजीत सिंह धामी, अवतार सिंह जीबू, जोगा सिंह, दलबीर सिंह, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह, अंगरेज सिंह, जगतार सिंह, मुख्तार सिंह, हरिनारायण साहनी, संतन सिंह, जुगल नायक आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में बाबाजीत सिंह, परधान नरेंद्र सिंह रेखी, कुलवंत सिंह रेखी, अमर सिंह, नाम सिंह, मनी सिंह, आत्मा सिंह, हरदयाल सिंह, जोगा सिंह, रतनजोत सिंह, जसपाल सिंह, अंकित, समर, महिला संगत की राज कौर, हरभजन कौर, जसबीर कौर जग्गू, संगीता कौर, जसमीत कौर, अनीता कौर, हरप्रीत कौर, जसबीर कौर, नरेंद्र कौर, कमलेश कौर, बलबीर कौर, जसवींदर कौर, पूनम, लड्डा आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें