19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को नयी पहचान मिलेगी : चंद्रप्रकाश

रजरप्पा. झारखंड को भाजपा-आजसू गंठबंधन सरकार नयी पहचान दिलायेगी. उक्त बातें आजसू विधायक दल के नेता चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि राज्य हित में लोक कल्याणकारी कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरे कराये जायेंगे. साथ ही अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचाया जायेगा. साथ ही रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बचे हुए विकास कार्यों […]

रजरप्पा. झारखंड को भाजपा-आजसू गंठबंधन सरकार नयी पहचान दिलायेगी. उक्त बातें आजसू विधायक दल के नेता चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि राज्य हित में लोक कल्याणकारी कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरे कराये जायेंगे. साथ ही अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचाया जायेगा.

साथ ही रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बचे हुए विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने जो उम्मीद के साथ बहुमत दिया है. उनके उम्मीदों पर यह सरकार खरा उतरने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए गौरव की बात है कि 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल होंगे.

इस दौरान आजसू विधायक दल के नेता चंद्रप्रकाश चौधरी के रजरप्पा पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष ब्रहमदेव महतो, जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, जलेश्वर महतो, गजेंद्र चौधरी, किशोर महतो, मनोज महतो, मुकेश सिन्हा, इंतेख्वाब आलम, राजकुमार, ब्रजनंदन महतो, पवन दांगी, संतोष साव, गजेंद्र चौधरी, ब्रजकिशोर महतो, अशोक कुमार महतो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें