शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए अभियान शुरू किया गया फोटो 26गिद्दी1-प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सहिया दीदी गिद्दी(हजारीबाग).पेंटावैलेंट टीका को लेकर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को सहिया दीदी को प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जीतेंद्र महली ने कहा कि सरकार शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए नवजात बच्चों को नि:शुल्क पेंटावैलेंट टीका देने का अभियान दिसंबर माह से शुरू कर रही है. नवजात बच्चों को छठे, 10वें व 14वें सप्ताह में दिया जायेगा. इस टीका से निमोनिया व मैनिंजाइटिस रोगों को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह टीका बाजार में 1400 रुपये में मिलता है, लेकिन सरकार इसे नि:शुल्क दे रही है. उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों को नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार व शनिवार को टीका दिलाया जा सकता है. डॉ श्री महली ने कहा कि यह टीकाकरण अभियान देश के आठ राज्यों में चल रहा है और अब झारखंड में शुरू किया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर में बीआरटी प्रतिमा तिर्की, अजय शर्मा, सहिया दीदी सुनिता देवी, अनिता देवी, आशा देवी, बसंती देवी, पुष्पा देवी, सावित्री देवी, सुजाता देवी, रिंकी देवी, रेणु देवी, यशोदा देवी, सारो देवी, जमीला, धनवंती, ललिता आदि उपस्थित थे.
पेंटावैलेंट टीका को लेकर सहिया दीदी को प्रशिक्षण
शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए अभियान शुरू किया गया फोटो 26गिद्दी1-प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सहिया दीदी गिद्दी(हजारीबाग).पेंटावैलेंट टीका को लेकर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को सहिया दीदी को प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जीतेंद्र महली ने कहा कि सरकार शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement