10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय

फोटो 21 गिद्दी6-बैठक में उपस्थित मासस के लोग.गिद्दी(हजारीबाग). मासस की बैठक रविवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में हुई. अध्यक्षता धनेश्वर तुरी ने की. बैठक में बताया गया कि आठ जनवरी को रामगढ़ चुटूपालू में शहीद शेख भिखारी व टिकैत उरांव का शहादत दिवस मनाया जायेगा. इसे सफल बनाने तथा गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी से […]

फोटो 21 गिद्दी6-बैठक में उपस्थित मासस के लोग.गिद्दी(हजारीबाग). मासस की बैठक रविवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में हुई. अध्यक्षता धनेश्वर तुरी ने की. बैठक में बताया गया कि आठ जनवरी को रामगढ़ चुटूपालू में शहीद शेख भिखारी व टिकैत उरांव का शहादत दिवस मनाया जायेगा. इसे सफल बनाने तथा गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी से जुलूस की शक्ल में चुटूपालू पहुंचने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि रैलीगढ़ा से ट्रांसपोर्टर द्वारा पुन: सौंदा डी कोयला ट्रांसपोर्टिंग कराने की योजना प्रबंधन ने बना ली है. सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि किसी भी सूरत में यहां से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने दी जायेगी. छह से 10 जनवरी तक कोयला उद्योग में हड़ताल का आह्वान किया गया है. इस हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मिथिलेश सिंह, देवचंद महतो, सैनाथ गंझू, राजेंद्र गोप, आरडी मांझी, शहीद अंसारी, कैलाश महतो, बहादुर बेदिया, अमृत राणा, तूफानी राम, उमेश राम, जैनुल, इसलाम अंसारी, सुंदरलाल बेदिया, राम किशुन मुर्मू, मीना देवी, तुलसीदास मांझी, हरि प्रसाद, मनीष किस्कू, हरखू बेदिया, जगदीश महतो, चेतन बेदिया, जगत बेदिया, आशा राम बेदिया, सुनील गंझू, महादेव महली, आशीष करमाली आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें