7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजलापूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक

मांडू. मांडू डीह स्थित सामुदायिक भवन में ग्रामीणों की बैठक मुखिया माया देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में मांडू में पेयजलापूर्ति योजना के अधूरे कार्यों पर चिंता व्यक्त की गयी. कहा गया कि योजना का लाभ प्रखंड मुख्यालय के अलावा गोविंदपुर टोला के साथ साथ गांव के कुछ ही घरों को मिल […]

मांडू. मांडू डीह स्थित सामुदायिक भवन में ग्रामीणों की बैठक मुखिया माया देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में मांडू में पेयजलापूर्ति योजना के अधूरे कार्यों पर चिंता व्यक्त की गयी. कहा गया कि योजना का लाभ प्रखंड मुख्यालय के अलावा गोविंदपुर टोला के साथ साथ गांव के कुछ ही घरों को मिल रहा है. जबकि मांडू डीह व चटी पंचायत के सैकड़ों परिवार इस योजना के लाभ से वंचित है. ग्रामीणों ने कहा कि सूबे के पेयजल मंत्री योजना का उदघाटन तो कर दिये है, लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों को अब तक नहीं मिल पा रहा है. इसके लिये लोगों ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर मांडू में सड़क किनारे अधूरा पड़ा पाईप लाईन को शीघ्र बिछाने की मांग की है. ताकि गरमी आने से पूर्व दोनों पंचायतों में पानी की आपूर्ति हो सके. बैठक में पंसस गिरजा देवी, प्रभुवन राम, ओंकार साव, मथुरा साव, अशोक कुमार, सुरेशचंद्र साहू, मानेश्वर साव, डालेश्वर साव, अजय कुमार, यदुनंदन साव, महेंद्र राम समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें