3 चितरपुर बी… कार्यालय का उदघाटन करते कांग्रेस प्रत्याशीचितरपुर/दुलमी. कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर ने लारी व सुकरीगढ़ा गांव के संयुक्त चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. इस दौरान लोगों से हाथ छाप पर वोट देने की अपील की. इसके तत्पश्चात दुलमी प्रखंड का दौरा कर होन्हे, दुलमी, प्रियातु, चामरोम, बगरई, हरहद, प्रियातु, सीरु, पांचा, जमुआ बेड़ा, चटाक, जामसिंघ सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस की लहर है. जनता परिवर्तन चाहती है. जनता उन्हें एक मौका दे, जन-जन तक विकास पहुंचाया जायेगा. मौके पर जगेश्वर नागवंशी, सुदेश महतो, बाबू भाई करमाली, विजय महतो, देवचरण महतो, श्रवण अग्रवाल, संदीप करमाली, रामचंद्र साव, विनोद महतो, विक्की नायक के अलावा दुलमी में कैसर इमाम, रीतलाल महतो, भोला महतो, नंदकिशोर मानकी, रोबिन महतो, प्रेम प्रकाश गुप्ता, कैलाश, चमन, योगेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे.
कांग्रेस प्रत्याशी का दुलमी दौरा, मांगा वोट
3 चितरपुर बी… कार्यालय का उदघाटन करते कांग्रेस प्रत्याशीचितरपुर/दुलमी. कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर ने लारी व सुकरीगढ़ा गांव के संयुक्त चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. इस दौरान लोगों से हाथ छाप पर वोट देने की अपील की. इसके तत्पश्चात दुलमी प्रखंड का दौरा कर होन्हे, दुलमी, प्रियातु, चामरोम, बगरई, हरहद, प्रियातु, सीरु, पांचा, जमुआ बेड़ा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement