10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 बच्चों को दी गयी विटामिन ए की खुराक

बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ रतौंधी से ग्रसित बच्चों का जाना हाल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने हरी सब्जी सेवन करने की दी सलाह22 कुजू सी : विटामिन ए की खुराक पिलाते स्वास्थ्य विभाग की टीम व बीडीओ. मांडू. मांडू प्रखंड की मांडू चट्टी पंचायत के कठरटोला, बालादोहर व ऊपर माथा गांव के दर्जनों […]

बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ रतौंधी से ग्रसित बच्चों का जाना हाल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने हरी सब्जी सेवन करने की दी सलाह22 कुजू सी : विटामिन ए की खुराक पिलाते स्वास्थ्य विभाग की टीम व बीडीओ. मांडू. मांडू प्रखंड की मांडू चट्टी पंचायत के कठरटोला, बालादोहर व ऊपर माथा गांव के दर्जनों स्कूली बच्चे रतौंधी व कान बहने के बीमारी से ग्रसित का खबर दैनिक अखबार में प्रकाशित होने के बाद शनिवार को मांडू बीडीओ जय कुमार राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सैयद हिदायतुल्लाह व स्वास्थ्य टीम के साथ गांव पहुंच कर स्कूली बच्चों को देखा. साथ ही टीम ने रतौंधी रोग से ग्रसित करीब 50 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी और कान बहने की बीमारी से ग्रसित बच्चों को इलाज के लिए सदर व सीएचसी मांडू भेजा गया. मौके पर अस्पताल के प्रभारी डॉ सैयद हिदायतुल्लाह ने बच्चों के अभिभावकों को रोग से बचाव के लिए हरी सब्जी, गाजर, अंडा, पपीता, मौसमी, टमाटर, मछली व दूध से बनी सामग्रियों का सेवन करने की सलाह दी. इधर, अस्पताल के प्रभारी ने रामगढ़ सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित कर समुचित इलाज के लिए विभाग से दवा की मांग की है. ज्ञात हो कि नव प्राथमिक विद्यालय ऊपरमाथा में स्कूली बच्चों के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच शिविर में मामला सामने आया था. मौके पर नेत्र सहायक कंचन अग्रवाल, लैब टेकनिशियन अजय चित्रा, स्वास्थ्य सेवक सिटन गोप आदि ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें