झाविमो प्रत्याशी शिवलाल ने चलाया जनसंपर्क 11बीएचयू-3-जनसंपर्क में शामिल शिवलाल व अन्य.भुरकुंडा/भदानीनगर. झाविमो के बड़कागांव प्रत्याशी शिवलाल महतो ने मंगलवार को कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने पटेल नगर, चपरासी क्वार्टर, न्यू सरदार कॉलोनी, सुंदर नगर, चोरधरा, लपंगा आदि में जनसंपर्क के बाद कहा कि लोगों को पूरा समर्थन झाविमो को मिल रहा है. जनता ने उन्हें अवसर दिया, तो निश्चित रूप से बड़कागांव को विकास की पटरी पर ले जाने का काम करेंगे. जनसंपर्क में शिवलाल के साथ सीएस कसेरा, संजय सिंह, विनोद सिंह, विक्रम करमाली, धर्मदेव महतो, जयपाल महतो, गिरीश, गोरे, राजू मल्होत्रा, तुलसी प्रसाद, एमके साहू, अशोक सिंह, एमएन भारती, निवास सिंह, रेघन राय, उमाशंकर प्रसाद, प्रो वीरेंद्र सिंह, रामनंदन राय, मोहन राय, कमेल एक्का, प्रयाग ठाकुर, सरोज देवी, प्रतिमा सिंह, मीता देवी, स्तूरी देवी, मनोज कुमार, मीना देवी आदि भी थे. इधर, पूर्वी जोन के प्रभारी अनवर हुसैन के नेतृत्व में चोरधरा, चैनगड़ा, दुर्गी, बरकाकाना आदि ने शिवलाल के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. अभियान में मंजू देवी, अनवर आलम, कैलाश, भागीरथ, धनेश्वर, भूषण सिंह, कुद्दुस, गिरीशंकर, राजदेव, याकुब, विनोद, सुखदेव, तालकेश्वर, प्रकाश आदि शामिल थे.
बड़कागांव को विकास की पटरी पर लायेंगे
झाविमो प्रत्याशी शिवलाल ने चलाया जनसंपर्क 11बीएचयू-3-जनसंपर्क में शामिल शिवलाल व अन्य.भुरकुंडा/भदानीनगर. झाविमो के बड़कागांव प्रत्याशी शिवलाल महतो ने मंगलवार को कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने पटेल नगर, चपरासी क्वार्टर, न्यू सरदार कॉलोनी, सुंदर नगर, चोरधरा, लपंगा आदि में जनसंपर्क के बाद कहा कि लोगों को पूरा समर्थन झाविमो को मिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement