रामगढ़ : रामगढ़ समाहरणालय के सभागार में श्रम विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें श्रम विभाग के नेशनल पायलट प्रोजेक्ट की निदेशक भारती बिरला ने बताया कि देश के कई राज्यों में प्रवासी मजदूर आते हैं.
उनकी सुविधा के लिए सरकार द्वारा कई सकारात्मक कदम उठाये गये हैं. इसके तहत ही भारत सरकार द्वारा मजदूरों को सुरक्षा व सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पायलट प्रोजेक्ट योजना तैयार की गयी है. इस योजना के तहत झारखंड में दो जिले लिये गये हैं. इसमें रामगढ़ जिला भी शामिल है.
रामगढ़ जिला में प्रवासी मजदूर ईंट भट्ठों समेत अन्य निर्माण कार्यो में काम के लिए आते हैं. इन मजदूरों व उनके परिवार के लोगों को सरकार द्वारा तय की गयी सुविधाओं को लागू कराने के लिए तत्पर रहना होगा. कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे.
कार्यक्रम का उदघाटन डीडीसी प्रेमकांत झा ने किया. मौके पर श्रम अधीक्षक हरीशचंद्र गोस्वामी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनीष साहू, महेंद्र नाथ दास, सुरेंद्र सिन्हा, विक्टोरिया बाड़ा आदि उपस्थित थे.