दो करोड़ 50 लाख मिलेगा मुआवजा 76 मिलियन टन कोयला निकलेगा : महाप्रबंधक फोटो फाइल : 30 चितरपुर बी बैठक में उपस्थित अधिकारीरजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट के विस्थापित गांव धवैया व सिमराबेड़ा गांव के 15 सौ लोगों को सीसीएल नौकरी देगा. इन लोगों को दो करोड़ 50 लाख रुपया मुआवजा भी मिलेगा. उक्त जानकारी रजरप्पा ब्लॉक टू प्रभारी सह कोलियरी मैनेजर सुबोध कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सीसीएल द्वारा प्रथम चरण में 64 करोड़ रुपये मुआवजा राशि की स्वीकृति दी गयी है. इस राशि को एक माह के अंदर विस्थापितों के बीच बांटा जायेगा. विस्थापित गांव में सत्यापन का कार्य भी सौ फीसदी पूरा हो गया है. पांच नवंबर को धवैया में त्रिपक्षीय बैठक रखी गयी है. इसमें जिला प्रशासन, रजरप्पा के अधिकारी व विस्थापित शामिल रहेंगे. उन्होंने बताया कि सीआइएल (कोल इंडिया लिमिटेड) में पहली बार ऐसा हुआ है, जब विस्थापितों को खदान खुलने से पूर्व भूमि का सत्यापन किया गया है और उन्हें नौकरी भी दी जायेगी. दिल्ली में चार नवंबर को सीसीएल बोर्ड की बैठक रखी गयी है. इसमें धवैया व सिमराबेड़ा के मुद्दे को रखा जायेगा. दीपावली का तोहफा : महाप्रबंधक रजरप्पा के महाप्रबंधक अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि ब्लॉक टू में 76 मिलियन टन कोयला निकलेगा. खदान 25 वर्ष तक चलेगी. उन्होंने बताया कि धवैया व सिमराबेड़ा के विस्थापितों को सीसीएल द्वारा दीपावली का तोहफा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ब्लॉक टू में खदान खुलने से रजरप्पा प्रोजेक्ट की स्थिति बेहतर होगी. धवैया में माइंस खुलेगी. दस वर्ष बाद सिमराबेड़ा में माइंस खुलेगी. बावजूद दोनों गांवों के लोगों को एक साथ नौकरी व मुआवजा की सुविधा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि विस्थापितों को पैकेज डील के तहत दो एकड़ भूमि में नौकरी मिलेगी. इसका सीसीएल द्वारा एप्रुवल दिया गया है.
BREAKING NEWS
लीड) रजरप्पा : धवैया व सिमराबेड़ा के 15 सौ लोगों को मिलेगी नौकरी
दो करोड़ 50 लाख मिलेगा मुआवजा 76 मिलियन टन कोयला निकलेगा : महाप्रबंधक फोटो फाइल : 30 चितरपुर बी बैठक में उपस्थित अधिकारीरजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट के विस्थापित गांव धवैया व सिमराबेड़ा गांव के 15 सौ लोगों को सीसीएल नौकरी देगा. इन लोगों को दो करोड़ 50 लाख रुपया मुआवजा भी मिलेगा. उक्त जानकारी रजरप्पा ब्लॉक टू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement