रजरप्पा.रजरप्पा डीएवी में आयोजित एथलेटिक्स का परिणाम इस प्रकार रहा. बालिका वर्ग आठ सौ मीटर में प्रथम एन कुमारी रजरप्पा, द्वितीय अनामिका पटेल रजरप्पा, तृतीय लवली कुमारी बरही रही. बालक वर्ग आठ सौ मीटर में प्रथम अजय कुमार यादव गिरिडीह, द्वितीय राहुल भरेचनगर, तृतीय सुजीत कुमार सिंह रजरप्पा रहे. बालक वर्ग शॉटपुट में प्रथम मुकेश कुमार गिरिडीह, द्वितीय अश्विनी कुमार सिंह पतरातू व तृतीय शिवम कुमार साव तापीन रहे. बालिका वर्ग डिस्कस थ्रो में प्रथम बबली कुमारी, द्वितीय तनु कुमार रजरप्पा, द्वितीय लवली सिंह भरेचनगर रहे. शॉटपुट बालिका वर्ग में प्रथम रुचिका रानी गांधीनगर, द्वितीय रीतिका गिरिडीह, तृतीय आयुषी राज हजारीबाग रहे. बालिका वर्ग लंबी कूद में प्रथम जेनिफर नेंसी तिर्की रजरप्पा, द्वितीय सुष्मिता कुमारी रजरप्पा व तृतीय वरटिका झा गांधीनगर चुनी गयी. चयनित खिलाडि़यों को अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया. प्राचार्य एचके झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गर्व की बात है कि इतने बड़े कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व डीएवी रजरप्पा को मिला है. उन्होंने कहा कि यहां तीन सौ खिलाड़ी खेलकूद में भाग ले रहे हैं. मौके पर अपर्णा क्लब के अध्यक्ष राधा चौधरी ने भी खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया. आज होगा समापनदो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स का समापन 22 अक्तूबर को किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएवी जोन की निदेशिका उर्मिला सिंह, जीएम अजीत कुमार चौधरी, पीओ भीके झा होंगे.
BREAKING NEWS
लीड के साथ) प्रथम दिन रजरप्पा का रहा दबदबा
रजरप्पा.रजरप्पा डीएवी में आयोजित एथलेटिक्स का परिणाम इस प्रकार रहा. बालिका वर्ग आठ सौ मीटर में प्रथम एन कुमारी रजरप्पा, द्वितीय अनामिका पटेल रजरप्पा, तृतीय लवली कुमारी बरही रही. बालक वर्ग आठ सौ मीटर में प्रथम अजय कुमार यादव गिरिडीह, द्वितीय राहुल भरेचनगर, तृतीय सुजीत कुमार सिंह रजरप्पा रहे. बालक वर्ग शॉटपुट में प्रथम मुकेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement