चितरपुर : माओवादियों की थी पुल उड़ाने की योजनाकुछ देर के लिए बंद रहा रामगढ़ -बोकारो मार्ग फोटो फाइल : 20 चितरपुर ए – ओवरब्रिज में लगाया गया बमफोटो फाइल : 20 चितरपुर बी – बरामद बैटरीफोटो फाइल : 20 चितरपुर सी – घटना स्थल पहुंचे थाना प्रभारी के साथ बम निरोधक अधिकारी फोटो फाइल : 20 चितरपुर डी – बम डिफ्यूज करते अधिकारी फोटो फाइल : 20 चितरपुर ई – घटनास्थल पर जुटी भीड़ फोटो फाइल : 20 चितरपुर डी – लगाया गया बैनर रजरप्पा / चितरपुर (रामगढ़)बड़कीपोना रजरप्पा वाशरी रेलखंड पर चितरपुर ओवरब्रिज के समीप माओवादियों ने केन बम लगा कर मालगाड़ी व ओवरब्रिज को उड़ाने की कोशिश की. किसी मालगाड़ी के नहीं गुजरने के कारण हादसा टल गया. केन बम लगभग 10-12 किलो का था. घटनास्थल से कुछ दूरी पर उप स्वास्थ्य केंद्र में भाकपा माओवादियों ने बैनर लगा कर छोड़ दिया था. सुबह करीब छह बजे कुछ युवकों की नजर बैनर और केन बम पर पड़ी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. हजारीबाग से बम निरोधक दस्ता व अधिकारियों का दल घटनास्थल पहुंचा. दिन के 11 बजे बम को कुछ दूरी पर ले जा कर दो बार विस्फोट कराया गया. केन बम के कारण रामगढ़ -बोकारो मार्ग को कुछ देर के लिए बंद करा दिया गया था. मालूम हो कि मुरी-बरकाकाना रेलखंड पर सिकनी गांव के समीप भी वर्ष 2012 में केन बम लगाया गया था. रजरप्पा थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने बताया कि मालगाड़ी को उड़ाने के उद्देश्य से माओवादियों ने केन बम को लगाया था. माओवादी बम ठीक से लगाने में असफल रहे. इससे बड़ी घटना टल गयी. घटनास्थल से छह बैटरी, तार, झोला व केन बरामद हुए.
ओवरब्रिज के नीचे मिला केन बम
चितरपुर : माओवादियों की थी पुल उड़ाने की योजनाकुछ देर के लिए बंद रहा रामगढ़ -बोकारो मार्ग फोटो फाइल : 20 चितरपुर ए – ओवरब्रिज में लगाया गया बमफोटो फाइल : 20 चितरपुर बी – बरामद बैटरीफोटो फाइल : 20 चितरपुर सी – घटना स्थल पहुंचे थाना प्रभारी के साथ बम निरोधक अधिकारी फोटो फाइल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement