नयानगर (बरकाकाना) : गोला बनतारा स्थित नायक टोला की 17 वर्षीय छात्र रूपा कुमारी (काल्पनिक नाम) के यौन शोषण व ब्लैकमेलिंग से तंग आ कर आत्महत्या करने के बाद सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी चंद्रदेव नायक (पिता खैटू नायक) को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
उसे गोला व बरकाकाना की पुलिस ने छापेमारी कर घुटूवा क्षेत्र से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद एसडीपीओ धनंजय सिंह समेत गोला व बरकाकाना पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया.
रूपा द्वारा सुसाइड नोट में बताये गये दूसरा आरोपी घुटूवा निवासी अजीत बेदिया (पिता जनित बेदिया) को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. दूसरी ओर, इस घटना की चारों ओर निंदा की जा रही है. लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. जिप सदस्य सुरपति देवी, लोजपा जिला अध्यक्ष रंजीत राम ने दोषी को शीघ्र पकड़ने की मांग पुलिस से की है.