* मुखिया व जविप्र दुकानदार से परेशान लोगों ने डीसी से लगायी गुहार
भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड के बुध बाजार दोतल्ला पंचायत क्षेत्र के बीपीएल कार्डधारियों ने लगभग चार महीने से राशन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए रामगढ़ डीसी को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार व मुखिया की कार्यशैली से लोग परेशान हैं.
बीपीएल कार्ड वालों को राशन नहीं मिल रहा है. राशन का उठाव तो हुआ है, लेकिन वितरण नहीं किया गया है. आवेदन में लिखा गया है कि जविप्र दुकानदार का पूर्व से एक दुकान इमलीगांछ पंचायत में चल रही है.
बुध बाजार दोतल्ला पंचायत के दुकानदार सुरेश यादव के निधन के बाद इमलीगांछ के दुकानदार को ही यहां पर दुकान संचालित करने का जिम्मा मिला है. लोगों ने डीसी से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. दूसरी ओर, कार्रवाई नहीं होने पर डीसी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू करने की बात कही है.
* आज से बंटेगा राशन
शिकायत के बाद प्रभारी एमओ पतरातू राजशेखर ने शुक्रवार को उक्त जविप्र की दुकानों का निरीक्षण किया. लोगों की शिकायतें सुनी. एमओ ने दुकान संचालक भुवनेश्वर मेहता से पूछताछ की. एमओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि शनिवार से राशन वितरण का काम शुरू हो जायेगा. लोग अपना राशन ले सकते हैं. मौके पर मुखिया राकेश दास, उप मुखिया इकबाल खान, लव कुमार, जानकी ठाकुर, मन्नू दास, छोटू सिंह, मनीष, मिथिलेश आदि उपस्थित थे.