कर्मचारियों में उत्साह, धनतेरस को लेकर वत्सल हुंडई में विशेष व्यवस्था फोटो फाइल 12आर-सी-पत्रकार सम्मेलन में मौजूद लोग.रामगढ़. हुंडई कंपनी के रामगढ़ स्थित शो रूम वत्सल हुंडई को पूर्वी क्षेत्र का बेस्ट शो रूम (सेल्स व सर्विस) घोषित किया गया है. इसकी जानकारी वत्सल हुंडई के सीएमडी दिनेश कुमार पोद्दार ने पत्रकार सम्मेलन में दी. दिनेश कुमार पोद्दार ने बताया कि वत्सल हुंडई को खुले मात्र तीन महीने ही हुए हैं. अपने कार्यों से इसे पूर्वी क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ शो रूम घोषित किया गया है. श्री पोद्दार ने कहा कि सभी कर्मचारियों के प्रयास व रामगढ़ क्षेत्र की जनता के कारण सर्वश्रेष्ठ शो रूम घोषित किया गया है. मौके पर वत्सल हुंडई के जीएम असीम कुमार सिन्हा ने बताया कि वत्सल हुंडई को अवार्ड मिलने से कर्मचारियों में प्रसन्नता है. श्री सिन्हा ने कहा कि धनतेरस को लेकर शो रूम में विशेष तैयारी की गयी है. धनतेरस के दिन लगभग 100 वाहनों के बिकने की उम्मीद है. मौके पर वत्सल हुंडई के निदेशक राजेश अग्रवाल, वत्सल पोद्दार, विवेक पोद्दार, सीनियर सेल्स मैनेजर प्रमोद सिंह, सर्विस मैनेजर आदित्य कुणाल, रोहित दयाल, बमबम चौधरी, राजेश कुमार, अरविंद रंजन, धीरेन कुमार सिंह, पवन ओझा, रवींद्र कुमार राणा, संतोष कुमार सिंह, रिक्की सिंह, मुकेश सिंह, मुकेश कुमार साव, राजमीर खान, श्याम यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
वत्सल हुंडई पूर्वी सर्वश्रेष्ठ शो रूम घोषित
कर्मचारियों में उत्साह, धनतेरस को लेकर वत्सल हुंडई में विशेष व्यवस्था फोटो फाइल 12आर-सी-पत्रकार सम्मेलन में मौजूद लोग.रामगढ़. हुंडई कंपनी के रामगढ़ स्थित शो रूम वत्सल हुंडई को पूर्वी क्षेत्र का बेस्ट शो रूम (सेल्स व सर्विस) घोषित किया गया है. इसकी जानकारी वत्सल हुंडई के सीएमडी दिनेश कुमार पोद्दार ने पत्रकार सम्मेलन में दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement