भुरकुंडा.झारखंड विकास मोरचा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 15 अक्तूबर को पीटीपीएस ऑफिसर्स क्लब में होगा. इसे बाबूलाल मरांडी संबोधित करेंगे. सम्मेलन की तैयारी में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जुटे हैं. कोयलांचल समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क का दौर जारी है. केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद के नेतृत्व में हरिहरपुर, बरघुटूवा का दौरा व बैठक की गयी. बैठक में विजय बेदिया, प्रदीप गंझू, सुलेंद्र करमाली, अजय मुंडा, विजय मुंडा, योगेंद्र मुंडा आदि उपस्थित थे. चंद्रशेखर कसेरा के नेतृत्व में सिधवार, तेलियातू, नयानगर, बरकाकाना, घुटूवा, दुर्गी, हेहल, चैनगड़ा, लपंगा, देवरिया, कुरसे, पाली, सांकी, बारीडीह आदि का दौरा किया गया. इसमें ब्रह्मदेव महतो, गिरिशंकर महतो, भागीरथ महतो, जयपाल महतो, जिलानी, दिलीप, राजेश महतो, पवन महतो, सुरेंद्र महतो आदि शामिल थे. जिला कार्यसमिति सदस्य असलम अंसारी के नेतृत्व में कोयलांचल के दौरे में उमेश करमाली, महावीर राम, संदीप गुप्ता, राजेश राम, समीर हुसैन, राज बिहारी आदि शामिल थे. इधर, पार्टी के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र प्रभारी शिवलाल महतो ने सम्मेलन के बाबत चोरधरा, भुरकुंडा, जवाहर नगा, चिकोर, लपंगा व देवरिया का दौरा किया. स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. शिवलाल ने कहा कि यह सम्मेलन बड़कागांव का राजनीतिक भविष्य तय करेगा. दौरे में नइम अंसारी, हरिशंकर चौधरी, मो एजाज, राहुल रमण, प्रकाश, रोशन, संदीप, विनोद करमाली, फूलेश्वर उरांव, दीपक, छोटी सिंह, प्रमोद पासवान, संतोष पासवान, उमेश मुंडा आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
झाविमो का सम्मेलन 15 को, जनसंपर्क जारी
भुरकुंडा.झारखंड विकास मोरचा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 15 अक्तूबर को पीटीपीएस ऑफिसर्स क्लब में होगा. इसे बाबूलाल मरांडी संबोधित करेंगे. सम्मेलन की तैयारी में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जुटे हैं. कोयलांचल समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क का दौर जारी है. केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद के नेतृत्व में हरिहरपुर, बरघुटूवा का दौरा व बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement